UP News : छात्र ने दोस्तों के साथ मिल प्रिंसिपल को पीटा
बछरावां (रायबरेली)। एक छात्र ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज करके एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शिक्षकों ने कोतवाली पहुंच प्रकरण में सख्त कार्रवाई की मांग की।
बछरावां कस्बा स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे विद्यालय का निरीक्षण कर रहे थे। तभी उन्होंने कक्षा 11 के नाबालिग छात्र को विद्यालय के हाॅल का ताला तोड़ते हुए पकड़ लिया। फिर उसे अगले दिन अभिभावकों के साथ विद्यालय आने को कहा।
लगभग 1.45 बजे छुट्टी के बाद प्रिंसिपल अपने आवास के निकले, तभी विद्यालय प्रांगण में ही छात्र ने अपने तीन दोस्तों के साथ उन पर हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट करने लगे। जब अन्य शिक्षक पहुंचे तो आरोपी भाग निकले। कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि तहरीर के मुताबिक केस दर्ज किया गया है। नाबालिग छात्र को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
Leave a Comment