यूपी की यह शिक्षिका 5 माह तक संयुक्त राज्य अमेरिका में रहकर फुलब्राइट कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

By Ravi Singh

Published on:

यूपी की यह शिक्षिका 5 माह तक संयुक्त राज्य अमेरिका में रहकर फुलब्राइट कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

आज बेसिक शिक्षा परिवार उत्तर प्रदेश के लिए गौरव एवं हर्ष का पल है कि विकासखंड सरदार नगर प्राथमिक विद्यालय तिलौली की प्रधानाध्यापिका बहन Alpa Nigam जी का चयन फुलब्राइट कार्यक्रम के लिए हुआ है इसके अंतर्गत 5 माह तक संयुक्त राज्य अमेरिका में रहकर इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी यह उत्तर प्रदेश की पहली शिक्षिका होंगी जो इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं हैं।

बहुत-बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं बहन जी

1001338915

468780340 8613048635490695 6397069417284899672 n scaled

Leave a Comment