Primary Ka Master

UP के इन शहरों में घर बनाना अब नहीं रहेगा आसान, रुक जाएगी मनमानी! योगी सरकार बना रही खास प्लान

UP Government Employees
Written by Ravi Singh

UP के इन शहरों में घर बनाना अब नहीं रहेगा आसान, रुक जाएगी मनमानी! योगी सरकार बना रही खास प्लान

UP News : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब 50 हजार से एक लाख की आबादी वाले 63 शहरों के लिए भी मास्टर प्लान तैयार कराने जा रही है।मास्टर प्लान लागू होने के बाद इन शहरों में भी महानगरों की तर्ज पर भू-उपयोग के आधार पर नक्शा पास किया जाएगा।

बदलाव:स्टाफ नर्स अब नर्सिंग अफसर कहलाएंगी,पदनाम बदले जाने का शासनादेश जारी

 जिससे भवन निर्माण में मनमानी रुकेगी इसे लेकर आवास विभाग में उच्च स्तर पर सहमति बन गई है। सरकार ने इससे पहले एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार किया था।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े शहरों की तर्ज पर छोटे शहरों का सुनियोजित विकास कराने और भवन निर्माण के मानक तैयार करने के दिए हैं. इसी क्रम में आवास विभाग भवन निर्माण एवं विकास नियम तैयार करने जा रहा है. इस नियम को उन सभी शहरों में लागू किया जाएगा, जहां पर डेवलपमेंट अथॉरिटी नहीं है. यानी अब इसे नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत वाले शहरों में लागू किया जाएगा।

आवास विभाग पहले चरण में अमृत योजना से जुड़े 59 शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार करा रहा है, जो अब पूरा होने वाला है. दूसरे चरण में 63 शहरों के लिए भी मास्टर प्लान तैयार कराने की तैयारी है. प्लान तैयार होने के बाद इसके मुताबिक ही भवन निर्माण की अनुमति दी जाएगी और नक्शा पास किया जाएगा।

भवन निर्माण में मनमानी पर लगेगी रोक छोटे शहरों में भवन बनाने के कोई मानक न होने से अवैध निर्माण बड़ी समस्या है. इससे शहरों का अनियोजित विस्तार भी हो रहा है. मॉडल विकास नियम के लागू न होने से लोग मनमाने तरीके से भवनों का निर्माण कराते जा रहे हैं. खास तौर पर सड़कों से सटी जमीन पर मानक के विपरीत बने आवासीय और व्यावसायिक भवन खतरे को बढ़ा रहे हैं. इसे देखते हुए नियम लागू करने की तैयारी है।

अभी बोर्ड स्तर से पास होता नक्शा जिन शहरों में विकास प्राधिकरण नहीं हैं उन शहरों में नगर निकायों के बोर्ड के नियमानुसार नक्शा पास होता है. इसमें भू-उपयोग और तल पट क्षेत्र अनुपात का कोई ख्याल नहीं रखा जाता है। ऐसे में बड़े नक्शे पास करने में जमकर मनमानी होती है।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join