Trending News

UP का बजट बजट में बेसिक शिक्षा विभाग को लेकर हुई यह घोषणाएं, देखिए

UP के बेसिक स्कूलों में शिक्षकों के कितने पद खाली? योगी सरकार ने पेश किये आंकड़े
Written by Ravi Singh

UP का बजट बजट में बेसिक शिक्षा विभाग को लेकर हुई यह घोषणाएं, देखिए

 

यूपी का बजट पेश करते हुए शिक्षा को लेकर बोले वित्त मंत्री

 

बेसिक शिक्षा

▪️ छात्र/छात्राओं के लिये यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता मोजा एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराने के लिये क्रय प्रक्रिया को बन्द करते हुये डी0बी0टी0 के माध्यम से 1200 रूपये प्रति बच्चे की दर से धनराशि सीधे अभिभावकों के खाते में हस्तान्तरित की जा रही है।

UP का बजट बजट में बेसिक शिक्षा विभाग को लेकर हुई यह घोषणाएं, देखिए

UP का बजट बजट में बेसिक शिक्षा विभाग को लेकर हुई यह घोषणाएं, देखिए

▪️ कक्षा-1 से 08 तक अध्ययनरत लगभग 02 करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं के लिये निःशुल्क स्वेटर एवं जूता-मोजा उपलब्ध कराने हेतु 650 करोड़ तथा स्कूल बैग हेतु 350 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है ।

 

▪️ अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के 02 लाख से अधिक बच्चों को वित्तीय वर्ष 2024-2025 मे प्रवेश दिलाये जाने का लक्ष्य है, जिस हेतु 255 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

 

▪️ ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 1000 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित हैं।

 

▪️ वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 300 करोड रूपये से ग्राम पंचायत एवं वाॅर्ड स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करायी जा रही है जिसके लिये वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 498 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है।

 

▪️ वनटांगिया गावों में 36 प्राथमिक विद्यालयों के संचालन हेतु 144 पद सृजित किये गये है।

 

▪️ गरीबी रेखा से ऊपर के लगभग 30 लाख छात्रों को निःशुल्क यूनिफार्म वितरण हेतु 168 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

*BudgetSession* *UPBudget*

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join