UP Bypolls Exit Polls 2024: यूपी में अपना गढ़ बचा लेगी सपा, जानिए सर्वे में किस सीट पर किस पार्टी को मिल रही बढ़त

By Ravi Singh

Published on:

UP Bypolls Exit Polls 2024: यूपी में अपना गढ़ बचा लेगी सपा, जानिए सर्वे में किस सीट पर किस पार्टी को मिल रही बढ़त

UP Bypolls 2024 Exit Polls: उत्तर प्रदेश में वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम एजेंसियों के सर्वे आने लगे हैं. इन सर्वे में हम उत्तर प्रदेश की सभी 9 सीटों के आंकड़ों को नजर डालते हैं।

52c1ad6a8cbc32af9d3c2260d7255b2e1732112757541899 original

UP Bypolls Exit Polls 2024: उत्तर प्रदेश में सभी 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. राज्य में बुधवार को हुई वोटिंग के बाद आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 49.3% वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग अंबेडकर नगर के कुंदरकी विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है. लेकिन अब एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है।

वहीं दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 7 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी गठबंधन को केवल दो सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. सर्वे में सपा को सीसामऊ और करहल सीट पर जीत का अनुमान जताया जा रहा है. यह दोनों ही सीटें सपा का पुराना गढ़ रही है, यानी अपना गढ़ बचाने में सपा कामयाब रही है।

दूसरी ओर बीजेपी के लिए राहत भरी खबर जरूर है लेकिन इस बार भी पार्टी सपा के गढ़ में कमाल नहीं दिखा पा रही है. लेकिन इस सर्वे में बीजेपी गठबंधन को सात सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. बीजेपी गठबंधन को फूलपुर, कुंदरकी, खैर, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां और कटेहरी विधानसभा सीट में जीत का अनुमान लगाया गया है।

किस सर्वे में कौन आगे

गौरतलब है कि ज्यादातर सर्वे में बीजेपी के लिए राहत भरी खबर है. Materize के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को सात सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं सपा को इस सर्वे में भी दो सीट मिलने का अनुमान है. जबकि JVC टाइम नाउ के एग्जिट पोल में भी लगभग ऐसा ही अनुमान लगाया गया है. 

Leave a Comment