Primary Ka Master

UP Board NEWS 2024: यूपी बोर्ड हर पेज पर छात्रों को लिखना होगा रोल नंबर

UP Board NEWS 2024
Written by Ravi Singh

UP Board NEWS 2024: यूपी बोर्ड हर पेज पर छात्रों को लिखना होगा रोल नंबर

मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों को अब प्रत्येक पेज पर रोल नंबर लिखना हेागा। केके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह ने बताया कि कॉपियों के पेज में गड़बड़ी न हो और कोई मनमानी न हो, इसलिए यह किया गया है।

UP Board NEWS 2024

UP Board NEWS 2024

बताय कि रिश्तेदार परीक्षार्थी जहां परीक्षा देगा, वहां शिक्षक की डयूटी नहीं लगेगी। जिस शिक्षकों के खिलाफ बोर्ड में कोई मामला है या डिबार किया गया है, उसकी ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में नहीं लगेगी।

नहीं माना आदेश तो हो जाएंगे तीन साल के लिए डिबार बोर्ड परीक्षाओं में परिषद कार्यालय में स्थापित कमांड एंड कंट्रोल रूम से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। इसमें कुछ परीक्षा केंद्रों को चिह्नित किया गया है, जिनके स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे डीवीआर कंट्रोल रूम से विजीबल नहीं हैं।आदेश हैं कि यदि ऐसे में कोई गलती व विसंगति पाई जाती है, तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और तीन वर्ष के लिए परीक्षा केंद्र डिबार होगा।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join