Primary Ka Master

UP बोर्ड में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए मंथन आज से

UP बोर्ड में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए मंथन आज से
Written by Ravi Singh

UP बोर्ड में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए मंथन आज से

 

प्रयागराज। यूपी बोर्ड में नई शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुसार अगले वर्ष से पाठ्यक्रम लागू किया जा सकता है। इसके लिए मंगलवार से दो दिवसीय कार्यशाला सीमैट के सभागार में शुरू हो रही है। इस कार्यशाला में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के पूर्व चेयरमैन अशोक गांगुली और पूर्व परीक्षा नियंत्रक पवनेश कुमार एनईपी के बारे में बताएंगे। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 29 जुलाई 2020 को घोषित की गई थी। अब तक उसके सभी पहलुओं को लागू नहीं किया गया है। यूपी बोर्ड में इसे लागू करने के लिए अब मशक्कत शुरू हो गई है।

UP बोर्ड में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए मंथन आज से

अगले सत्र से हाईस्कूल के पाठ्यक्रम में 10 विषय लाने के लिए जून में सुझाव भी मांगे गए थे। उसमें तमाम लोगों ने सुझाव दिए हैं। बोर्ड में उन सुझावों पर भी काम चल रहा है। वर्तमान में हाईस्कूल में छह और इंटरमीडिएट में पांच विषय पढ़ाए जा रहे हैं। विषय बढ़ने पर कई तरह की दिक्कतें आएंगी। इन सभी मुद्दों पर दो दिन तक मंथन होगा।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join