The TeacherApp : शिक्षकों के लिए द टीचर एप लॉन्च, इस लिंक से करें डाउनलोड

By Ravi Singh

Published on:

The TeacherApp : शिक्षकों के लिए द टीचर एप लॉन्च, इस लिंक से करें डाउनलोड

शिक्षकों के लिए द टीचर एप लॉन्च

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को द टीचर ऐप लॉन्च किया। यह एप भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा विकसित किया गया है और शिक्षकों की क्षमता निर्माण के लिए समर्पित है। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों का उत्थान , भारत का उत्थान की थीम पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपना संबोधन दिया। शिक्षकों के लिए तैयार किए गए ऐप में पाठ्यक्रम से जुड़ी नई जानकारी, शिक्षक प्रशिक्षण से जुड़े टूल और अन्य जानकारियां उपलब्ध होंगी।

Downlaod App link:

👇👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bharti.btf&l=hi&pli=1

 

Leave a Comment