Primary Ka Master

ठंड-कोहरे के बीच दिल्ली में आज बरसेंगे बादल, लखनऊ में शीतलहर, जानें आज का मौसम

ठंड-कोहरे के बीच दिल्ली में आज बरसेंगे बादल, लखनऊ में शीतलहर, जानें आज का मौसम
Written by Ravi Singh

ठंड-कोहरे के बीच दिल्ली में आज बरसेंगे बादल, लखनऊ में शीतलहर, जानें आज का मौसम

 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुुताबिक, आज यानी 31 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. आइए जानते हैं मौसम पर आईएमडी ने क्या दी जानकारी।

ठंड-कोहरे के बीच दिल्ली में आज बरसेंगे बादल, लखनऊ में शीतलहर, जानें आज का मौसम

सर्दी और घने कोहरे के बीच मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में 04 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का दौरा देखने को मिलेगा. IMD के मुताबिक, आज यानी 31 जनवरी को इन इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

पहाड़ों पर बर्फबारी

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 31 जनवरी से लेकर 2 फरवरी 2024 तक जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश तथा बर्फबारी हो सकती है. वहीं, अगले चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभों की वजह से उत्तर भारत के राज्यों में बारिश तथा बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान है।

नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में आज बादलों का डेरा रहेगा. इसी के साथ, तेज हवाएं और हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 01 फरवरी को भी नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

अन्य राज्यों के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join