दुखद: तेज बुखार से पीड़ित शिक्षामित्र की इलाज के दौरान मौत

By Ravi Singh

Published on:

दुखद: तेज बुखार से पीड़ित शिक्षामित्र की इलाज के दौरान मौत

गोंडा: बेलसर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय vidalaya जफरापुर में कार्यरत 40 वर्षीय शिक्षामित्र shikshamitra शिव कुमार का आकस्मिक निधन हो गया। सैंकड़ो लोगों ने उनके आवास पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।शिक्षामित्र shikshamitra शिव कुमार की तैनाती पांच अप्रैल 2004 को हुई थी। गत शनिवार को स्कूल मे पढ़ाते हुए इन्हे शरीर में दर्द व तेज बुखार आ गया।

84b552a0 1d57 11ee 977d e335964b8522.jpg

रविवार को स्थानीय क्लीनिक पर दिखाया तो डॉक्टर ने गोंडा के लिए रेफर कर दिया। गोंडा में डाक्टरों ने जांच कराई तो जांच मे प्लेटलेट्स 36 हजार और हीमोग्लोबिन 5.5 ग्राम आया। हालत गंभीर होने पर शिक्षामित्र shikshamitra के स्वजन ने गोरखपुर एम्स मे भर्ती कराया।

जहां इलाज के दौरान किडनी फेल होने से शिक्षामित्र का निधन हो गया। निधन के बाद से ही परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। शिक्षामित्र शिव कुमार की दो बेंटिया शगुन, शारिका व पुत्र सोमेन्द्र है। इनके निधन पर प्रधानाध्यापक headmaster राजनाथ तिवारी, प्रधान गनी मोहम्मद, शिक्षक राजेश कुमार शुक्ला, उमा शंकर सिंह, नरेंद्र सिंह, रवि प्रकाश सिंह, राहुल कुमार, सद्दाम हुसैन, रिंकू सिंह, संत बक्श सिंह, अनूप सिंह, विद्यापाल सिंह, भगवानदीन, धर्मवीर, अरुण कनौजिया, सर्वेश कुमार, शैलेश कुमार समेत सैंकड़ो शिक्षकों teacher ने इनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

Leave a Comment