23 दिसंबर से दो पालियों में होंगी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं, पढ़िए सूचना
उन्नाव: बेसिक शिक्षा विभाग vibhag की अर्द्धवार्षिक परीक्षा Exam का कार्यक्रम निदेशक ने जारी कर दिया है। जिले में 23 दिसंबर से दो पालियों में परीक्षाएं होंगी। कक्षा 1 से 8 तक के 2.24 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।जिले में कक्षा 1 से 8 तक कुल 2709 परिषदीय स्कूल संचालित हैं।
ये भी पढ़ें 👉 भीषण ठंड के चलते सुबह 10 बजे से 2 बजे तक स्कूलों का समय करने की मांग
इसमें 1883 प्राइमरी, 375 कंपोजिट और 451 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इसमें 2.24 लाख छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इन छात्रों की 23 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षाएं Exam शुरू होने जा रही हैं। बीएसए BSA संगीता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम जारी होने के बाद समय सारिणी भी बीईओ BEO को उपलब्ध करा दी गई है। दो पालियों में होने वाली परीक्षाओं exam में पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा Exam दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक होगी।
पहले दिन कक्षा एक से पांच तक सभी छात्रों की मौखिक परीक्षा Exam होगी। कक्षा छह से आठ तक के छात्रों का पहली पाली में बेसिक क्रॉफ्ट और दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा का पेपर होगा। इसके साथ ही अन्य दिनों में अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। 28 दिसंबर को परीक्षा का समापन होगा। दो जनवरी को परीक्षाफल का वितरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें 👉 Teacher diary : दिनांक 16 दिसम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
ये भी पढ़ें 👉 लखनऊ : आउटसोर्स कर्मचारियों की नियमावली व न्यूनतम मजदूरी तय करने के लिए
Leave a Reply