तीन शिक्षिकाओं की सोवाएं हो सकती हैं समाप्त, पढ़िए सूचना

By Ravi Singh

Published on:

की सोवाएं हो सकती हैं समाप्त

तीन शिक्षिकाओं की सोवाएं हो सकती हैं समाप्त, पढ़िए सूचना

बिना किसी सूचना information के लम्बे समय से गैर हाजिर चल रहीं तीन शिक्षिकाओं की सेवाएं समाप्त हो सकती हैं। बीएसए BSA ने तीनों को अंतिम नोटिस notice जारी कर जवाब तलब किया है। विद्यालयों vidalaya से लगातार बिना किसी सूचना information के अनुपस्थित चल रही तीन शिक्षिकाओं की सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA सुनील दत्त ने तीनों को अंतिम नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है।

सहायक अध्यापिका पूनम उदय उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya पेठा गोवर्धन 5 अगस्त 2024 से बिना किसी सूचना के विद्यालय vidalaya से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं। उन्हें पूर्व में भी स्पष्टीकरण के लिए विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया, लेकिन वह लगातार विद्यालय से अनुपस्थित चल रही हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी BSA ने उन्हें अंतिम नोटिस notice जारी कर 7 दिन में पक्ष रखने को कहा है। अन्यथा की स्थिति में उनकी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई अमल में लाने की बात कही गई है।

की सोवाएं हो सकती हैं समाप्त

वहीं पूनम गौतम सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर गोवर्धन भी 9 सितंबर 2024 से विद्यालय vidalaya से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रही हैं। उन्हें भी अंतिम नोटिस notice जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है।

वहीं अंजना कुमारी सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय महरौली गोवर्धन 1 मई 2023 से बिना किसी सूचना information के अनुपस्थित चल रही हैं। उन्हें भी नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। बीएसए BSA ने बताया कि अंतिम नोटिस notice में दिए गए समय सीमा में शिक्षिकाओं का स्पष्टीकरण नहीं मिलता है, तो उनके खिलाफ सेवा समाप्ती की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Comment