Primary Ka Master

Teacher News : स्कूल से बिना सूचना गायब रहने वाले पांच अन्य शिक्षक बर्खास्त

Teacher News
Written by Ravi Singh

Teacher News : स्कूल से बिना सूचना गायब रहने वाले पांच अन्य शिक्षक बर्खास्त

Teacher News : बागपत : स्कूलों School से पिछले कई साल से बिना सूचना गायब अन्य पांच शिक्षकों teacher को भी बुधवार को बर्खास्त कर दिया है। इनमें छपरौली ब्लॉक की चार और बड़ौत ब्लॉक की एक शिक्षिका को बर्खास्त किया गया है।अनुपस्थित चल रहे परिचालक ने विभाग के नोटिस notice पर प्रत्यावेदन दिया है। जिस पर विभाग की ओर से सचिव बेसिक शिक्षा सचिव से नियुक्ति के लिए दिशा निर्देश मांगे जाएंगे।

Teacher News

Teacher News

जिले के परिषदीय विद्यालयों vidyalay में तैनात 9 शिक्षक कई साल से अनुपस्थित चल रहे थे। इनमें चार को मंगलवार को बर्खास्त कर दिया गया था। इनके अलावा प्राथमिक विद्यालय vidyalay नंबर एक टांडा की सहायक अध्यापिका शुभ्रा त्यागी पांच जनवरी 2016।

प्राथमिक विद्यालय नंबर एक लूंब की सहायक अध्यापिका निर्मला देवी 24 नवंबर 2013, प्राथमिक विद्यालय नंबर एक बासौली की सहायक अध्यापिका ऋतु रानी पंवार चार अक्तूबर 2010, प्राथमिक विद्यालय नंबर दो छपरौली की सहायक अध्यापिका मीनाक्षी आठ मार्च 2017 और उच्च प्राथमिक विद्यालय संविलियन का परिचालक पिंकेश कुमार त्यागी 27 अगस्त 2013 से बिना किसी सूचना अनुपस्थित चल रहे हैं। इन शिक्षकों teacher को बुधवार को बर्खास्त कर दिया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय संविलियन के परिचालक पिंकेश कुमार त्यागी ने विभाग के नोटिस notice पर कार्यालय में प्रत्यावेदन दे दिया है। उसने अपने प्रत्यावेदन में पारिवारिक समस्या का हवाला दिया है।

स्कूलों school से बिना सूचना information के अनुपस्थित चल रहे और नोटिस जारी करने के बाद भी जवाब नहीं देने पर मंगलवार को चार और बुधवार को पांच शिक्षकों teacher को बर्खास्त कर दिया है। अनुपस्थित चल रहे परिचालक ने प्रत्यावेदन दिया है। – गीता चौधरी, BSA

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join