बडी खबर: योगी कैबिनेट की बडी बैठक आज, इन प्रस्तावो पर लग सकती है मुहर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लंबे समय बाद सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। लोकभवन में सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में आबकारी, औद्योगिक विकास, लोक निर्माण, उच्च शिक्षा, आईटी व स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रस्ताव मंजूर किए जा सकते हैं। नई शीरा नीति, लैंड यूज नीति-2024, उत्तर प्रदेश ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पालिसी 2024 संबंधी प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है।