टेबल पर रखे पैर, फिर टीचरों को देने लगे बेहतर शिक्षा का ज्ञान. BEO के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, पढ़िए पूरा मामला

Your paragraph text 2024 12 20T094734.941

टेबल पर रखे पैर, फिर टीचरों को देने लगे बेहतर शिक्षा का ज्ञान. BEO के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, पढ़िए पूरा मामला

हरदोई के हरदोई के बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया social media पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह टेबल पर पैर रखकर शिक्षकों teacher को शिक्षा में सुधार करने की नसीहत देते हुए नजर आ रहे हैं.अधिकारी की इस हरकत के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग vibhag की खूब किरकिरी हो रही है. कुछ दिनों पहले ही हरदोई में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने शिक्षकों teacher को अपना आचरण सुधारने और शिक्षा की बेहतरी को लेकर काम करने के लिए नसीहत दी थी

हरदोई जिले district के शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक रजनी तिवारी उत्तर प्रदेश सरकार government में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री हैं. उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षकों teacher को अपने व्यवहार में सुधार लाने की नसीहत दी थी, लेकिन अब उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में अपने ऑफिस की चेयर पर पैर रखकर बैठे खंड शिक्षा अधिकारी BEO अनिल झा का वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल viral हो रहा है

ये भी पढ़ें 👉 UP Weather News : अगले चार दिन सुबह-शाम घने कोहरे का अलर्ट, 23 दिसंबर से और गिरेगा तापमान

ये भी पढ़ें 👉 PM किसान सम्मन निधि लाभार्थियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 12000 रुपये किसानों को मिलेंगे 19वीं किस्त जारी होगी

ये भी पढ़ें 👉 Winter Vacation UP : 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक 1 से 8वीं तक के स्कूल में रहेगा शीतकालीन अवकाश आदेश देखें

शिक्षा अधिकारी वीडियो वायरल

इस वीडियो में खंड शिक्षा अधिकारी BEO अनिल झा मेज पर पैर रखकर सामने बैठे शिक्षकों teacher को शिक्षा में सुधार की नसीहत दे रहे हैं. हरदोई में काफी समय से चले आ रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA के तबादले के बाद भी कुर्सी से चिपके रहने के मामले में कोर्ट ने बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को पद से निलंबित कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ हरदोई में बेपटरी हो रही शिक्षा विभाग की व्यवस्था में हरदोई के शाहाबाद से खंड शिक्षा अधिकारी BEO अनिल झा के वायरल वीडियो video ने चार चांद लगा दिए हैं

टैबल पर रखे पैर

उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया social media पर वायरल viral होते हुए सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह अपने ऑफिस की कुर्सी पर बैठकर सामने की मेज पर पैर रखकर शिक्षकों teacher को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने की नसीहत दे रहे हैं. वायरल वीडियो में खंड शिक्षा अधिकारी BEO की इस हरकत के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद में खंड शिक्षा अधिकारी BEO की काफी फजीहत हो रही है

नहीं आई नसीहत काम

हरदोई के शाहाबाद विधानसभा से BJP की विधायक और योगी सरकार government में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर रहती है. अभी हाल ही में उन्होंने शिक्षकों teacher को संबोधित करते हुए शिक्षा व्यवस्था और आचरण सुधार करने की नसीहत दी थी, लेकिन अब उन्हीं के क्षेत्र से वायरल हो रहे वीडियो video में यह साफ देखा जा सकता है कि उनकी नसीहत कितनी कम आई है. इस वीडियो video के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग vibhag के सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं

शिक्षामित्र अच्छे दिन कब? शिक्षा मंत्री ने बताया, प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला जी की तरफ से महत्वपूर्ण जानकारी दी

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *