Primary Ka Master

सुपर-100 BEO List: समस्त डायट प्राचार्य,BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दे

David 2024 02 25T123957.578 1 1 1024x683 1
Written by Ravi Singh

सुपर-100 BEO List: समस्त डायट प्राचार्य,BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दे

समस्त डायट प्राचार्य, BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें

आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति हेतु खंड शिक्षा अधिकारियों की क्षमता संवर्धन एवं उनमें शैक्षिक नेतृत्व विकसित करने के उदेश्य से राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा *स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम (सुपर-100)* का क्रियान्वयन किया जा रहा है , जिसमें राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा उनके साथ निरंतर संवाद करते हुए हैण्ड होल्डिंग भी की जाती है ।

 

इस समूह (सुपर-100) में स्वप्रेरित, उर्जावान खंड शिक्षा अधिकारी स्वयं को नामित करते हैं और अपने विकास खण्ड में नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए अकादमिक टीम को केंद्र में रख कर विकासखंड के विद्यालयों में उल्लेखनीय कार्य करते हैं ।

तत्क्रम में सलंग्न सूची (सुपर-100 ब्लॉक) के खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्वयं को नामित किया गया है । सूची में नए नामित खंड शिक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम का राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण अतिशीघ्र प्रस्तावित है , जिसके सम्बन्ध में निर्देश पृथक से प्रेषित किए जायेंगे ।

आज्ञा से,
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा ।

1001232578

1001232579

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join