शिक्षिका ने लुटेरों से संघर्ष कर जेवर बचाए
बहराइच, । ढपालीपुरवा में पैदल शिक्षिका के साथ पीछे से बाइक पर पहुंचे दो नकाबपोश लुटेरों को तब भागना पड़ा, जब गुरुवार सुबह लुटेरों ने शिक्षिका के गले की चेन व कान के बाले पर झपट्टा मारा। शिक्षिका ने हैंडबैग को घुमाते हुए लुटेरों से अकले संघर्ष करते हुए शोर मचाया। लोगों के आने की आहट पाकर लुटेरे भाग गए।
प्राथमिक विद्यालय द्वितीय की शिक्षिका अर्पणा बाजपेयी स्कूल जाने के लिए बुधवार की सुबह घर से पैदल निकली। इस बीच सुनसान पड़ी गली में घात लगाए बाइक सवार नकाबपोश दो लुटेरों ने शिक्षिका के गले की सोने की चेन व कान के बाले पर झपट्टा मारा। शिक्षिका ने साहस खोए बिना हाथ में पकड़े हैंडबैग को डंडे की तरह तेज गति के साथ लुटेरों पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए शोर मचाया। हड़बड़ाए लुटेरे के झपट्टे से चेन टूटकर दुपट्टे में फंस गई। लुटेरे लोगों के दौड़ने की आहट पर बाइक पर सवार होकर भाग गए।
Leave a Comment