Shikshamitra News : शिक्षामित्रों ने शासनादेश जारी करने की मांग

By Ravi Singh

Published on:

Shikshamitra News : शिक्षामित्रों ने शासनादेश जारी करने की मांग

उत्तर प्रदेश UP प्राथमिक शिक्षा मित्र shikshamitra samgh संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने जिले के खुटेहना चौराहे पर स्थित संगठन कार्यालय पर शिक्षामित्रों shikshamitro से संवाद किया। कहा कि शिक्षामित्रों की समस्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm Yogi adityanath के संज्ञान में है।शिक्षामित्रों ने जीवन का अधिकांश समय प्राथमिक शिक्षा को सुधारने में दिया हैं। 

इसके बदले उनको मिल रहा पारिश्रमिक जीवन यापन योग्य नहीं है, सरकार government को चाहिए कि उन्हें सम्मानजनक वेतन दे। सरकार और शासन के द्वारा प्रदेश में आसन्न उपचुनाव के बाद मानदेय वृद्धि एवं शिक्षामित्र का मूल विद्यालय vidyalay में वापसी सहित अन्य बिंदुओं पर सहमति व्यक्त करते हुए चुनाव आचार संहिता हटते ही शासनादेश जारी करने का आश्वासन दिया गया था। शिव श्याम, विनोद कुमार तिवारी,राजेंद्र गुप्ता,सतीश कुमार यादव,जीत बहादुर,संतोष वर्मा मौजूद रहे।

 

Leave a Comment