शिक्षामित्र को धमकाने में मुकदमा दर्ज, पढिए पूरा मामला
ठाकुरद्वारा: कोतवाली क्षेत्र के सुरजन नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बालापुर में शिक्षामित्र shikshamitra को धमकने में पुलिस police ने आरोपी पर केस दर्ज किया है। बालापुर निवासी शिक्षामित्र बबीता पत्नी संजय चौहान ने पुलिस को बताया कि गांव के अजय ने अपनी बेटी को पीटने का आरोप लगाते हुए घर पहुंचकर गाली गलौज की।साथ ही शिक्षामित्र shikshamitra को गोली मारने की धमकी दी।
आरोपी ने धमकाया कि वह अपने बूढ़े और अंधे खुद हत्या कर उसे मुकदमे में फंसा देगा। बबीता का कहना है कि उसने अजय की बेटी की पिटाई नहीं की थी। अजय ने शराब पीकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस police में अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।