Primary Ka Master

12000 शिक्षकों को अभी तक नहीं मिला अगस्त महीने का वेतन

एक बीईओ सस्पेंड, एक से स्पष्टीकरण
Written by Ravi Singh

12000 शिक्षकों को अभी तक नहीं मिला अगस्त महीने का वेतन

उन्नाव:10 सितंबर तक का समय गुजरने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag 12000 शिक्षकों को अब तक अगस्त माह का वेतन उपलब्ध नहीं कर पाया। लेखा विभाग की मनमानी के कारण शिक्षकों teacher को वेतन नसीब नहीं हुआ।समय से ग्रांट की डिमांड न किए जाने के कारण वेतन में लेटलतीफी होने की आरोप लगाए जा रहे हैं। नई लेखा अधिकारी के आ जाने के बाद ट्रेजरी में बिल भेजा गया है

एक बीईओ सस्पेंड, एक से स्पष्टीकरण

इसके बाद अब वहां पर ट्रेजरी अफसर की गैर मौजूदगी के कारण शिक्षकों teacher का वेतन अटक गया। तमाम शिक्षकों teacher की ईएमआई रुक गई है तो कई की जेब खाली होने से खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। लेखा विभाग vibhag की और से हुई देरी पर तमाम शिक्षक संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। हर बार होने वाली देरी की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी करने की बात संगठन के पदाधिकारी द्वारा कही जा रही।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join