शिक्षकों एंव शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का एरियर बकाया है तो करें आवेदन
कानपुर: बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA सुरजीत कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि सत्र 2023-24 में किसी भी प्रकार का देयक भुगतान बकाया है,
तो इसके लिए मानव संपदा पोर्टल manav sampada portal के माध्यम से एरियर मॉड्यूल में जाकर आवेदन कर दें।इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारियों BEO के स्तर से इसे फॉरवर्ड कर लेखाधिकारी को अग्रसारित कर दिया जाएगा। एरियर के लिए आवेदन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही करना होगा।
Leave a Comment