शिक्षकों की करतूत हो गई वायरल, विभाग में मची खलबली; BSA तक पहुंचा मामला- तुरंत जांच के आदेश जारी

By Ravi Singh

Published on:

UP News

शिक्षकों की करतूत हो गई वायरल, विभाग में मची खलबली; BSA तक पहुंचा मामला- तुरंत जांच के आदेश जारी

सहारनपुर। अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों teacher के बीच हो रहे विवाद में नियुक्ति के लिए लाखों के लेनदेन का इंटरनेट मीडिया internet social पर आडियो प्रसारित हो रहा है।मामला सामने आने के बाद विभाग में खलबली मची है। उधर, बीएसए का कहना है कि मामले की जांच को बीईओ BEO की दो सदस्यीय कमेटी बनाई जा रही है।

UP News

ग्राम खिड़का भटकवा निवासी नजाकत खान ने बीएसए BSA कोमल को भेजे पत्र में जूनियर हाईस्कूल में हुए घालमेल की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि आडियो में दो शिक्षकों teacher बीच हो रही बातचीत में कहा जा रहा है कि स्कूल के संबद्ध प्राइमरी अनुभाग में छह शिक्षिकाओं से 25-25 लाख लिए जाने की बात स्वीकारी गई है। इस धनराशि में से विभागीय अधिकारियों की हिस्सेदारी भी बताई जा रही है।

बीएसए से आरोपितों को निलंबित करने की मांग

आरोप लगाया कि इस मिलीभगत में प्रबंधक, प्रधानाध्यापिका और सहायक अध्यापक शामिल हैं। नजाकत खान ने बीएसए BSA से आरोपितों को निलंबित करने और प्रकरण की जांच को निष्पक्ष समिति बनाने की मांग की है। उधर, बीएसए BSA कोमल का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह मामला पुराना प्रतीत होता है। जांच के लिए बीईओ BEO की दो सदस्यीय कमेटी बनाई जा रही है।

 

Leave a Comment