शिक्षकों का तबादला रोकने के लिए 3,207 स्कूलों ने कागजों पर बढ़ाए छात्र
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कागजों पर छात्रों की संख्या बढ़ाए जाने का मामला सामने आया है। कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में समायोजित किया जाना है। ऐसे में समायोजन से बचने के लिए 3,207 स्कूलों में छात्रों की संख्या को बढ़ाया गया है। सभी जिलों से भेजी गई सूची की जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 30 छात्रों पर एक शिक्षक तैनात किया जाता है।
ऐसे ही 31 से 60 छात्र पर दो, 61 से 90 छात्र पर तीन, 91 से 120 विद्यार्थी पर चार, 121 से 150 पर पांच और 151 से अधिक छात्र होने पर छह शिक्षक तैनात किए जाते हैं। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सूची भेजकर मामले की तत्काल जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
Leave a Comment