Primary Ka Master

शिक्षक संघ ने शिक्षामित्रों की आवाज बुलंद की, पढिए पूरी सूचना

शिक्षक संघ ने शिक्षामित्रों की आवाज बुलंद की, पढिए पूरी सूचना
Written by Ravi Singh

शिक्षक संघ ने शिक्षामित्रों की आवाज बुलंद की, पढिए पूरी सूचना

लखनऊ। नगर क्षेत्र के विद्यालयों Vidalaya में शिक्षकों की काफी कमी है, अधिकांश विद्यालय शिक्षा मित्रों के भरोसे ही चल रहा है। यह बातें बुधवार को दारुलशफा में उत्तर प्रदेश uttar pradesh बीटीसी शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कही।उन्होंने सरकार government से मांग करते हुए कहा कि नगर क्षेत्रों के विद्यालयों Vidalaya में शिक्षकों की कमी को पूरा करे सरकार, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण तालीम मिल सकें।

शिक्षक संघ ने शिक्षामित्रों की आवाज बुलंद की, पढिए पूरी सूचना

शिक्षक संघ ने शिक्षामित्रों की आवाज बुलंद की, पढिए पूरी सूचना

अनिल यादव ने कहा कि प्रदेश के विद्यालयों Vidalaya में 1 लाख 48 हजार शिक्षा मित्रों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए सरकार government रास्ता निकाले। शासन की कमेटी की बैठक एक महीने पहले हो चुकी है लेकिन नतीजे की जानकारी नदीं दी गई। शिक्षा मित्र इस बात से चिंतित हैं कि कही आचार संहिता न लग जाये और शिक्षा मित्रों Shikshamitro के लिए बनी कमेटी निर्थक न हो जाये।

शिक्षा मित्र अल्प मानदेय पर 80 से 100 किलो मीटर दूर विद्यालयों Vidalaya में शिक्षण कार्य करा रहे हैं। जिससे वह आर्थिक व मानसिक रूप से त्रस्त हो चुके हैं। प्रदेश महा मंत्री संदीप दत्त ने कहा कि शिक्षकों व शिक्षा मित्रों की ड्यूटी सामान्य लोक सभा चुनाव में लगायी जा रही है लेकिन उन शिक्षकों व शिक्षा मित्रों Shikshamita की ड्यूटी न लगाई जाय जो गम्भीर रूप से बीमार है या विकलांग, इसके साथ जो पति पत्नी दिनों कर्मचारी हैं तो ऐसी दशा में एक ही कि ड्यूटी लगाई जाय। बैठक meeting में श्याम शंकर यादव, रामधन, अजित सिंह, अमित सिंह, पवन वर्मा, धर्मपाल यादव, विकाश, विनय सिंह, सहित सभी प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहे।स

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join