शिक्षक फोटो फ्रेम नहीं लगाने पर होगी कार्रवाई, पढिए पूरी सूचना

By Ravi Singh

Published on:

जिले में 50 से कम छात्र संख्या वाले चार सौ से ज्यादा स्कूल

शिक्षक फोटो फ्रेम नहीं लगाने पर होगी कार्रवाई, पढिए पूरी सूचना

महाराजगंज:परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों vidyalay पर शिक्षकों teacher का फोटो फ्रेम लगाना अनिवार्य है। लेकिन अधिकांश शिक्षक अपना फोटो व विवरण लगाने से कतरा रहे हैं।इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक ने जिले से जानकारी मांगी है। साथ ही फ्रेम लगवाने का निर्देश दिया है।

जिले में 50 से कम छात्र संख्या वाले चार सौ से ज्यादा स्कूल

फोटो फ्रेम लगाने से विद्यालय vidyalay पर अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान पता चल जाता है कि विद्यालय vidyalay पर कौन कौन अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक तैनात हैं? उनकी योग्यता, तैनाती तिथि, विषय, मोबाइल नंबर आदि क्या है?

फोटो फ्रेम लगवाने के लिए प्रति शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक 150-150 रुपये की धनराशि प्रत्येक विद्यालय vidyalay को मार्च में ही भेजी गई थी। 20 मार्च तक फ्रेम लगवाना था। लेकिन अधिकांश विद्यालयों पर नहीं लगया गया है। जिसपर बेसिक शिक्षा निदेशक ने इसकी जानकारी बीएसए BSA से मांगी है।

Leave a Comment