226 शिक्षक और कर्मचारी मिले अनुपस्थित,रोका वेतन

By Ravi Singh

Published on:

शिक्षक और कर्मचारी मिले अनुपस्थित,रोका वेतन

226 शिक्षक और कर्मचारी मिले अनुपस्थित,रोका वेतन

गोरखपुर। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। शासन की चेतावनी के बाद भी बिना किसी सूचना के विद्यालय से गैरहाजिर हो रहे हैं। इसकी पोल औचक निरीक्षण में खुल रही है। ऐसे ही 226 शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन रोका गया है।

22 अक्तूबर से 20 नवंबर तक बीएसए की ओर से विभिन्न ब्लॉकों में किए गए औचक निरीक्षण में 226 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले हैं। इन्होंने ऑनलाइन अवकाश भी नहीं लिया गया था।

शिक्षक और कर्मचारी मिले अनुपस्थित,रोका वेतन

बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में बिना किसी सूचना या प्रार्थना-पत्र के अनुपस्थित रहना अनुशासनहीनता को दर्शाता है। यह विद्यालय के शिक्षण कार्य को प्रभावित कर रहा है। सभी का अनुपस्थित दिन का वेतन और मानदेय रोकने के लिए कहा गया है। साथ ही सभी को स्पष्टीकरण के साथ एक सप्ताह के अंदर बीएसए कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment