शिक्षक को खराब खाना खिलाने और बदसलूकी की रिपोर्ट शासन में तलब
सहारनपुर: स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने विभागीय अधिकारियों से लंबित शिकायतों का विवरण तलब किया है। सहारनपुर में दो और मुजफ्फरनगर में एक शिकायत काफी समय से लंबित पड़ी थी।
महानिदेशक ने लंबित शिकायतों की रिपोर्ट report एक सप्ताह के अंदर तैयार करने के निर्देश दिए हैं।बता दें कि देवबंद में वर्ष 2022 में शिक्षण प्रशिक्षण में खराब खाने की शिकायत व 2023 में बीईओ BEO की शिक्षक teacher के साथ बदसलूकी की शिकायत तलब की गई हैं।
काफी समय से लंबित शिकायतों को लेकर सहायक शिक्षा निदेशक राजेश कुमार ने दोनों जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों BSA को लंबित शिकायतों की रिपोर्ट report तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने एडी बेसिक को लंबित शिकायतों की रिपोर्ट एक सप्ताह week के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, विभाग vibhag द्वारा समय रहते समस्याओं का समाधान न किए जाने के कारण कई शिकायतें लंबित पड़ी हैं, जो प्रशासनिक तंत्र पर सवाल खड़ा कर रही थी। कई बार विभागीय अधिकारियों को निर्देश देने के बावजूद भी शिकायतों का समाधान नहीं किया जा रहा था। अब महानिदेशक द्वारा काफी समय से लंबित शिकायतों का ब्यौरा तलब किया गया हैं।
देखा जाए तो महानिदेशक की यह नाराजगी शिक्षा विभाग vibhag के अधिकारियों के लिए एक चेतावनी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि समय रहते शिकायतों का निवारण ना होने से शिक्षा व्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
Read more
स्कूल में गाड़ी धोते बच्चों की वीडियो वायरल, बैठी जांच
परिषदीय स्कूलों में दस फीसदी घटी हाजिरी, अक्टूबर के बाद से 12 नवंबर तक की स्थिति चिंताजनक