Primary Ka Master

शिक्षक दिवस पर लखनऊ में धरने की तैयारी में शिक्षामित्र

आंदोलन की राह पर यूपी के शिक्षामित्र, कर दिया यह बड़ा ऐलान
Written by Ravi Singh

शिक्षक दिवस पर लखनऊ में धरने की तैयारी में शिक्षामित्र

 

उन्हें शिक्षामित्र के नाम से पुकारा जाता है, लेकिन वह भी वही काम करते हैं जो स्कूलों में शिक्षक कर रहे हैं। बच्चों को शिक्षा देना। शिक्षकों teacher के लिए शिक्षक दिवस teacher day सम्मान पाने का दिवस है, लेकिन गुरुजी की ही भूमिका में रहने वाले शिक्षामित्र इस बार शिक्षक दिवस से लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की तैयारी में हैं।

आंदोलन की राह पर यूपी के शिक्षामित्र, कर दिया यह बड़ा ऐलान

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व ने यह फैसला लिया है। इसके लिए जिला स्तर पर भी शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन सक्रिय हो गई है तथा जिले में शिक्षामित्रों से संपर्क किया जा रहा है। एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संरक्षक चंद्रभान सिंह वर्मा तथा जिलाध्यक्ष श्रीओम यादव ने कहा है प्रांतीय नेतृत्व द्वारा काफी वक्त से शिक्षामित्रों shikshamitra के हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ी जा रही है। समान कार्य-समान वेतन की लड़ाई शिक्षामित्रों के मान-सम्मान की लड़ाई है। इस संबंध में प्रदेश सरकार government के समक्ष काफी वक्त से मांग की जा रही है।

शिक्षामित्र 12 अगस्त को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। शिक्षामित्रों से तीन बजे बीएसए BSA दफ्तर पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री CM के नाम संबोधित ज्ञापन में सरकार के समक्ष मांग रखी जाएगी। अगर शिक्षामित्रों की मांगें 20 अगस्त तक नहीं मानी गई तो प्रदेश में व्यापक आंदोलन होगा। 5 सितंबर से लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी होगा। शिक्षामित्रों ने बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा सदन में दिए गए बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा है कि इससे प्रदेश के शिक्षामित्रों में रोष है।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join