Primary Ka Master

शिक्षक ने छात्राओं से की अश्लील हरकत, निलंबित

448 252 19119021 thumbnail 16x9 hiraeth
Written by Ravi Singh

शिक्षक ने छात्राओं से की अश्लील हरकत, निलंबित

जेठवारा थाना क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय vidyalay में पढ़ने वाली एक गांव की कक्षा छह की छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल school गई थी.

आरोप है कि वहां उनके साथ प्रधानाध्यापक headmaster ने अश्लील हरकत की.छात्रा के बताने पर ग्रामीण स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापक headmaster से पूछताछ करने लगे लेकिन वह घटना से इनकार करते हुए धमकी देकर भाग निकले. जानकारी मिलने पर बीएस भूपेंद्र सिंह ने लक्ष्मणपुर के खंड शिक्षा अधिकारी BEO को जांच के लिए मौके पर भेजा. वहां स्कूल school में दोनों छात्राओं ने प्रधानाध्यापक की करतूत बताई तो सभी अवाक रह गए.

448 252 19119021 thumbnail 16x9 hiraeth

छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि सुबह उसकी बेटियां स्कूल पहुंचीं तो उस समय चार बच्चे थे. प्रधानाध्यापक headmaster ने उसकी बेटियों को पढ़ने के लिए पास बुलाया और उनसे अश्लील हरकत की. खंड शिक्षा अधिकारी BEO की रिपोर्ट के बाद बीएसए BSA भूपेंद्र सिंह ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए कठोर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join