69000 शिक्षक भर्ती: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब चार दिसंबर को, इस बार दोनों पक्षों को हल निकलने की उम्मीद

69000 शिक्षक भर्ती: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब चार दिसंबर को, इस बार दोनों पक्षों को हल निकलने की उम्मीद

69000 शिक्षक भर्ती: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब चार दिसंबर को, इस बार दोनों पक्षों को हल निकलने की उम्मीद

69000 शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 10 दिसंबर की जगह अब चार दिसंबर को होगी। इस मामले की सुनवाई अब जस्टिस दीपांकर दत्ता व जस्टिस संजय करोल करेंगे। आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे भास्कर सिंह व सुशील कश्यप ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर वह सुप्रीम कोर्ट से निश्चित तौर पर जीतेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 69000 शिक्षक भर्ती में बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 तथा आरक्षण नियमावली 1994 का उल्लंघन किया है। यही वजह है कि लखनऊ हाईकोर्ट डबल बेंच ने 13 अगस्त को 69000 शिक्षक भर्ती की पूरी लिस्ट को रद्द करके नई सूची बनाने के निर्देश दिए हैं।

69000 शिक्षक भर्ती: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब चार दिसंबर को, इस बार दोनों पक्षों को हल निकलने की उम्मीद

अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले का जल्द निस्तारण चाहती है तो वह चार दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए याची लाभ का प्रपोजल पेश करे। इससे किसी भी वर्ग का अहित नहीं होगा।

मालूम हो कि इस मामले में दोनों पक्ष सुप्रीम कोर्ट गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई पहले भी दो बार टल चुकी है। अब नई तरीख चार दिसंबर तय हुई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *