शिक्षक बनकर डीएम ने पूछे सवाल, सही होने पर बजवाईं तालियां
उझानी क्षेत्र के कई स्कूलों का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश
बदायूं : डीएम मनोज कुमार ने उझानी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरौरा, पाल का नगला, विकासखंड अंबियापुर के प्राथमिक विद्यालय रोहान, बघौल एवं सिरासौल सीताराम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे व सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को उनके साथियों से ताली बजवाकर प्रोत्साहित किया।
उन्होंने बच्चों से यह भी पूछा कि वे पढ़-लिखकर भविष्य में क्या बनना चाहते हैं। डीएम ने निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने व मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन देने के निर्देश दिए।
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र रोहान, बघौल एवं सिरासौल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा प्रशांत कुमार व प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक मौजूद मिले।
Leave a Comment