शिक्षा विभाग में ज्यादातर प्रमुख पदों पर अफसर दोहरे चार्ज के बोझ तले दबे

1000856508 2

शिक्षा विभाग में ज्यादातर प्रमुख पदों पर अफसर दोहरे चार्ज के बोझ तले दबे

लखनऊ : शिक्षा विभाग में ज्यादातर प्रमुख पदों पर अफसर दोहरे चार्ज के बोझ तले दबे हैं। यहां तक कि डायरेक्टर और सचिव जैसे पद भी प्रभारी अफसरों के भरोसे हैं। डीपीसी न होने के कारण इन पदों पर स्थायी तैनाती नहीं हो पाई है।

1000856508 2

शिक्षा विभाग में डायरेक्टर चार प्रमुख पद हैं। इनमें सिर्फ माध्यमिक शिक्षा निदेशक पद पर ही स्थायी निदेशक हैं। डॉ. महेंद्र देव यह काम संभाल रहे हैं। बेसिक, साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा और एससीईआरटी और बेसिक शिक्षा निदेशक के पद प्रभारी निदेशक हैं। गणेश कुमार संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक हैं। वही प्रभारी निदेशक एससईआरटी और प्रभारी निदेशक स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ एजूकेशनल टेक्नॉलजी (एसआईटी) का काम भी देख रहे हैं।

भगवती सिंह यूपी बोर्ड के सचिव हैं। वही साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा के प्रभारी निदेशक भी हैं। प्रताप सिंह बघेल अपर निदेशक बेसिक शिक्षा हैं। वही बेसिक शिक्षा निदेशक का काम भी देख रहे हैं। वीके पांडेय अपर निदेशक समग्र शिक्षा अभियान हैं। उनके पास ही अपर निदेशक व्यावसायिक शिक्षा का कार्यभार है। इसी तरह सुरेंद्र तिवारी अपर निदेशक माध्यमिक हैं। उनके पास ही सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का कार्यभार है।

अजय कुमार द्विवेदी अपर निदेशक राजकीय हैं। वही अपर निदेशक पत्रचार का कार्यभार भी संभाल रहे हैं। अनिल भूषण चतुर्वेदी परीक्षा नियामक प्राधिकारी हैं। उनके पास ही इंस्टीट्यूट ऑफ अडवांस स्टडीज इन एजुकेशन के प्राचार्य का भी कार्यभार है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *