Shikshamitra news

शिक्षामित्र संगठन ने शिक्षामित्रो के लिए जनवरी महीने का पूरा मानदेय देने की मांग

Shikshamitra News Today
Written by Ravi Singh

शिक्षामित्र संगठन ने शिक्षामित्रो के लिए जनवरी महीने का पूरा मानदेय देने की मांग

 

Lucknow: उत्तर प्रदेश uttar pradesh प्राथमिक शिक्षामित्र संघ Shikshamita sangh ने जनवरी माह का पूरा मानदेय देने की मांग की है। प्रदेश के बेसिक विद्यालयों Vidalaya में तैनात 1.30 लाख शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये मानदेय प्रतिमाह मिलता है। इसमें भी जाड़े और गर्मी की छुट्टियों के 15- 15 दिन का मानदेय इन्हें नहीं दिया जाता है।

Shikshamitra News Today

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के मुताबिक शिक्षामित्रों के दिसंबर के मानदेय के लिए 130 करोड़ 24 लाख रुपये जारी किए गए हैं। इसी क्रम में 25,233 अनुदेशकों का भी दिसंबर माह का 22 करोड़ 70 लाख रुपये मानदेय जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश uttar pardesh प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने मांग की है कि जनवरी में जितने दिन विद्यालय Vidalaya बंद था, उतने दिन का भी मानदेय दिया जाए।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join