शिक्षक ने बच्चे को मारा थप्पड़ – माफी मांगने का वीडियो वायरल
संभल। असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित निजी विद्यालय Vidalaya के शिक्षक ने कक्षा पांच के छात्र को सोमवार को थप्पड़ मार दिया था।
छात्र के परिजनों ने थप्पड़ मारने और जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। इस मामले की गांव में पंचायत हुई। जिसमें शिक्षक teacher ने हाथ जोड़कर • माफी मांगी। इसके बाद दोनों पक्षों में -समझौता हो गया।
शिक्षक teacher के माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल viral हो रहा है। छात्र के पिता ने बताया कि उनके बेटे को शिक्षक ने थप्पड़ मार दिया था। जिसमें मंगलवार को शिक्षक teacher ने गलती मान ली। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं अनुसूचित जाति के बच्चे को थप्पड़ मारने की सूचना पर भीम आर्मी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी पहुंच गए थे।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शिक्षक ने गलती मान ली है। इसलिए आपसी सहमति से समझौता हो गया है। वहीं दूसरी ओर असमोली थाना प्रभारी ने बताया कि निजी स्कूल school के शिक्षक द्वारा किसी बच्चे को थप्पड़ मारने की जानकारी मिली थी। शिक्षक और छात्र के परिजनों में समझौता हो गया है। तहरीर कोई मिली नहीं है।
Leave a Comment