निपुण असेसमेंट परीक्षा :पोर्टल पर अपलोड करने में आ रही दिक्कत
शाहजहांपुर। परिषदीय विद्यालयाें में निपुण असेसमेंट परीक्षा मंगलवार को जारी रही। कक्षा चार से आठवीं तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की निपुण असेसमेंट परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने ओएमआर शीट पर उत्तर भरे। इसके बाद शिक्षकों द्वारा ओएमआर शीट को परख एप पर अपलोड किया गया। इस अपलोड करने की प्रक्रिया में काफी देर लग रही है।
परिषदीय विद्यालयों में सुबह से परीक्षा आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने ओएमआर शीट को भरा। परीक्षा के उपरांत विद्यार्थियों की कॉपी को मोबाइल से स्कैन करने पर छात्र-छात्राओं का नाम तकनीकी दिक्कतों के कारण नहीं आ रहा था। ऐसे में विद्यार्थियाें की कॉपी अपलोड करने में काफी समय लगा।
इससे पहले बीईओ सुरेंद्र मौर्या व नगर शिक्षा अधिकारी नगेंद्र कुमार ने रोटी गोदाम स्कूल समेत कई विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। प्रधानाध्यापक इमरान सईद खां ने बताया कि रोटी गोदाम स्कूल में 80 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। इस मौके पर रचना जौहरी, खुशबू सबूर, रूही गर्ग आदि मौजूद रहे।