123 स्कूलों के शिक्षकों का वेतन किया स्थगित, पढ़िए पूरा मामला

By Ravi Singh

Published on:

123 स्कूलों के शिक्षकों का वेतन किया स्थगित, पढ़िए पूरा मामला

शामली। अमर उजाला में खबर छपने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने मुख्यमंत्री पोर्टल portal पर मिले निर्देश के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद के 123 स्कूलों school के शिक्षकों का डीबीटी DBT योजना yojna में लापरवाही के चलते अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया है।1 दिसंबर को अमर उजाला अखबार ने परिषदीय स्कूलों में डीबीटी DBT को लेकर लापरवाही के चलते पेज नंबर 2 की लीड ठिठुर रहे बच्चे, नहीं मिल रहा ड्रेस का पैसा हेडिंग से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी

जिसके अगले दिन ही लखनऊ में मुख्यमंंत्री पोर्टल cm portal से अमर उजाला की कटिंग के साथ बीएसए BSA कार्यालय, डीएम कार्यालय में कार्रवाई के निर्देश आ गए।डीएम ने बीएसए BSA के साथ बैठक करते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए बृहस्पतिवार तक सुधार के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA लता राठौर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे स्कूलों के शिक्षकों teacher के खिलाफ कार्रवाई की है, जो स्कूलों school में सत्र के नौ माह बाद भी डीबीटी DBT के तहत 25 प्रतिशत बच्चों को भी अभी तक ड्रेस का पैसा नहीं दिला पाए है।

Leave a Comment