Primary Ka Master

स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों- शिक्षामित्रों पर होगी कार्रवाई

स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों- शिक्षामित्रों पर होगी कार्रवाई
Written by Ravi Singh

स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों- शिक्षामित्रों पर होगी कार्रवाई

बहराइच। स्कूल school देर से पहुंचने वाले और बिना बताए गायब रहने वाले शिक्षकों teacher पर कार्रवाई होगी। इसके लिए बीएसए BSA ने कड़ा रुख अपनाया है।

स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों- शिक्षामित्रों पर होगी कार्रवाई

स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों- शिक्षामित्रों पर होगी कार्रवाई

बीएसए BSA लगातार विद्यालयों vidyalay का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग vibhag के अंतर्गत जिले में 2803 विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। दुर्गम इलाकों के विद्यालयों vidyalay में शिक्षक अक्सर समय से नहीं पहुंचते। कोई कई घंटे लेट पहुंचता है तो कोई हस्ताक्षर बनाकर स्कूल से चला जाता है। तमाम शिक्षामित्र ऐसे हैं।

जो बिना बताए स्कूल से अक्सर गायब रहते हैं। पिछले दिनों बीएसए BSA के निरीक्षण में इसका खुलासा हो चुका है। कई शिक्षकों teacher पर कार्रवाई भी हुई है। बीएसए BSA आशीष कुमार का कहना है कि विद्यालयों का निरीक्षण कर लापरवाह शिक्षकों व शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join