विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर शिक्षक निलंबित, पढिए पूरी सूचना
झांसी: शिक्षण कार्य में रुचि न लेने और विद्यालय Vidalaya से लगातार गायब होने पर कंपोजिट विद्यालय बरगांय अहीर में तैनात सहायक अध्यापक AT को बीएसए BSA ने निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्र बामौर में संबद्ध किया गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी BEO बामौर ने कंपोजिट विद्यालय Vidalaya बरगांय अहीर का निरीक्षण किया। यहां सहायक अध्यापक AT बलराम 16 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक बिना सूचना information के अनुपस्थित मिले। उन्होंने निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कोई कार्य नहीं किया। विद्यार्थियों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शिक्षक teacher कभी-कभार ही विद्यालय आते हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी BEO की संस्तुति पर बीएसए BSA नीलम यादव ने सहायक अध्यापक AT बलराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया जाता है कि सहायक अध्यापक AT को अगस्त में भी विद्यालय Vidalaya से अनुपस्थित रहने पर निलंबित किया गया था। बाद में कार्य में सुधार करने की चेतावनी देते हुए उन्हें बहाल किया गया था। बीएसए BSA नीलम यादव ने बताया कि शिक्षकों teacher को विद्यालय Vidalaya में समय से उपस्थित रहने की हिदायत दी गई है। अगर वह विद्यालय नहीं जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Comment