विद्यालय के रखरखाव के लिए आया धन शादी-पार्टियों में किया खर्च, शिक्षिका निलंबित

By Ravi Singh

Published on:

विद्यालय के रखरखाव के लिए आया धन शादी-पार्टियों में किया खर्च, शिक्षिका निलंबित

मथुरा: राया क्षेत्र के शेरनी गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya के रखरखाव के लिए शासन से मिली धनराशि को प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने शादी व पार्टियों में खर्च कर डाला। इस मामले में ग्राम प्रधान की शिकायत पर हुई जांच के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने उन्हें निलंबित कर दिया।

1000856508 2

ग्राम प्रधान ने बीएसए BSA से शिकायत कर आरोप लगाए कि शेरनी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय vida की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम गर्ग ने शासन से स्कूल की रंगाई पुताई, खेलकूद सामग्री और स्टेशनी के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा प्राप्त कंपोजिट ग्रांट की धनराशि का उपयोग स्कूल के लिए न करके शादी और पार्टियों में खर्च कर दिया। इसके फोटो सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट किए।

इस मामले की शिकायत गांव के प्रधान राजेंद्र सिंह ने बीएसए BSA से की। बीएसए BSA ने इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी BEO से कराई। जांच में इस बात की पुष्टि होने के साथ ही यह भी बात सामने आई की शिक्षिका द्वारा जुलाई 2024 में विभाग vibhag को गुमराह कर बाल देखभाल को अवकाश लिया था। जिसका उपयोग उन्होंने शादी विवाह पार्टी में जाकर किया। इस लापरवाह कार्यशैली के चलते बीएसए BSA सुनील दत्त ने निलंबित कर दिया है।बीएसए BSA ने बताया कि स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम गर्ग को निलंबित कर खंड शिक्षा अधिकारी BEO राया के कार्यालय से संबद्ध किया है। इस मामले में नामित जांच अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी BEO को 15 दिन में आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

 

Leave a Comment