स्कूल में गाड़ी धोते बच्चों की वीडियो वायरल, बैठी जांच

By Ravi Singh

Published on:

स्कूल में गाड़ी धोते बच्चों की वीडियो वायरल, बैठी जांच

सहारनपुर: सोशल मीडिया social media पर सोमवार को एक वीडियो वायरल viral हुआ। वीडियो पुंवारका क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय vidalaya पाल्ली का हैं। इसमें बेसिक स्कूल school में पढ़ने वाले बच्चे परिसर में खड़ी कार को पानी से धो रहे हैं।बीएसए BSA ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी BEO को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

10482518SHN20 1731950467707

वीडियो video में स्कूल ड्रेस में कुछ बच्चे सबमर्सिबल के पानी से गाड़ी को साफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में स्कूल का नाम प्राइमरी स्कूल पाल्ली भी दिखाई दे रहा हैं। इसके बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं। जहां बच्चे पढ़ाई करने आते हैं वहां उनसे गाड़ी धुलवाना विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता हैं। यहीं नहीं पूरे स्कूल school परिसर में पानी पानी दिखाई दे रहा हैं। इस वीडियो video पर आमजन अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

चार बच्चे लगे हैं सफाई में

वायरल viral हो रही वीडियो video में चार बच्चें गाड़ी धोने में लगे हुए हैं। एक बच्चा गाड़ी को साफ कर रहा हैं तो दूसरा पानी डाल रहा हैं। इसके अलावा दो बच्चों ने पानी के पाइप को पकड़ा हुआ हैं।

सोशल मीडिया social media पर वीडियो video वायरल हो रही हैं। बच्चे गाड़ी की धुलाई कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी BEO को जांच के लिए निर्देशित किया है। स्कूल school में ऐसा काम कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -कोमल चौधरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी

Leave a Comment