स्कूल में छात्रों से बालू चलवाने पर प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए सूचना

निलंबित

स्कूल में छात्रों से बालू चलवाने पर प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए सूचना

देवरिया: संविलियन विद्यालय vidalaya कुसमौनी में छात्रों से बालू चलवाने पर प्रधानाध्यापक headmaster को निलंबित कर दिया गया है। इसका फोटो-वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल हुआ था। खंड शिक्षाधिकारी की जांच में मामला सही मिलने पर बीएसए BSA ने बुधवार को यह कार्रवाई की।प्रधानाध्यापक को ब्लॉक संसाधन केन्द्र देवरिया सदर से संबद्ध कर दिया गया है। प्रकरण की जांच पथरदेवा के बीईओ BEO को सौंपी गई है।

संविलियन विद्यालय कुसमौनी में निर्माण कार्य चल रहा है। गत 16 दिसंबर को स्कूल का एक वीडियो वायरल viral हुआ था, जिसमें छात्र बालू चालने के साथ ही अन्य कार्य करते हुए दिख रहे थे। बताया जा रहा है कि 9 दिसम्बर को प्रधानाध्यापक headmaster वशिष्ठ नारायण चौहान विद्यालय vidalaya के छात्रों से बालू चलवा रहे थे। उसी बीच किसी ने वीडियो और फोटो बना लिया था।

देवरिया सदर के खंड शिक्षाधिकारी BEO देवमुनी वर्मा ने 17 दिसम्बर को स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की। ग्राम प्रधान, शिक्षक और कुछ छात्रों से जानकारी ली। सभी ने ऐसी घटना से इनकार किया। वीडियो में दिख रहे दो छात्रों के बारे में पता करने पर दोनों घर बताए गए। बीईओ BEO ने दोनों छात्रों को बुलाकर बयान दर्ज किया तो उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक headmaster के कहने पर बालू चालने की बात कही। बीईओ BEO ने बताया कि छात्रों के बयान से वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हो गई।

प्रधानाध्यापक के इस कृत्य से बेसिक शिक्षा विभाग vibhag की छवि धूमिल हुई है, जो इनके पदीय दायित्वों और कर्तव्यों की घोर अवहेलना है। साथ ही यह कृत्य निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 एवं बाल श्रम निषेध अधिनियम-1986 की मूल भावना के विपरीत है।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 का उल्लंघन है। बीएसए BSA ने बीईओ BEO की जांच रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को प्रधानाध्यापक वशिष्ठ नारायण चौहान को निलम्बित कर दिया। निलम्बन अवधि में उन्हें ब्लॉक संसाधन केन्द्र देवरिया सदर से सम्बद्ध कर दिया गया है। साथ ही इसकी जांच पथरदेवा के खंड शिक्षाधिकारी BEO गोपाल मिश्र को सौंपी गई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *