School Holidays: यूपी में नवंबर महीने में जमकर छुट्टियां!15 और 20 नवंबर को भी बंद रहेंगे स्कूल, जानें- क्यों?
School Holidays : नवंबर November के महीने mahine में इस बार जमकर छुट्टियां पड़ रही है. दीपावली Diwali और छठ पूजा के त्योहार के बाद यूपी के स्कूलों school में दो और दिनों की छुट्टी का ऐलान किया गया है. नए अवकाश की घोषणा के अनुसार 15 नवंबर शुक्रवार और 20 नवंबर बुधवार को भी स्कूल बंद school close रहेंगे
School Holidays
दरअसल 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है, इस ख़ास अवसर पर योगी सरकार government द्वारा स्कूलों school में छुट्टी का ऐलान किया गया है. इस दिन स्कूलों school की छुट्टी रहेगी. जबकि 20 नवंबर को यूपी UP की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं जिसे देखते हुए स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि 20 नवंबर को पूरे यूपी UP में स्कूल बंद नहीं रहेंगे बल्कि ये स्कूल school सिर्फ उन्ही जिलों District के बंद रहेंगे, जिन जिलों District में उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. ताकि इस क्षेत्र के मतदाता उपचुनाव के लिए अपना वोट डाल सकें.
20 नवंबर को इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
20 नवंबर करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होंगी. ऐसे में मैनपुरी, कानपुर शहर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, फूलपुर, मिर्जापुर, अंबेडकर नगर, अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर जिलों District के स्कूलों school में छुट्टी holiday रहेंगी, बाकी जनपदों में रोजाना की तरह ही स्कूल खुले रहेंगे.
इन दिनों में इसलिए छुट्टी holiday का ऐलान किया गया है ताकि यहां के मतदाता बिना किसी बाधा के अपने मत का प्रयोग कर सकें.इससे पहले दीपावली Diwali के त्योहार पर भी तीन दिन की छुट्टियां घोषित की गई है. जिसके बाद छठ पूजा के लिए 7 नवंबर को भी स्कूलों में छुट्टी holiday रखी गई थी और अब कार्तिक मास की पूर्णिमा और उपचुनाव की वजह से दो और दिन तक स्कूलों school में अवकाश रहेगा. इसी महीने mahine में गुरुनानक जयंती भी पड़ रही है. लेकिन वो इस बार रविवार को है. जिसकी वजह से एक छुट्टी holiday बच गई है