School Holiday Update : इस राज्य में स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान, इस दिन से होगी छुट्टी
School Holiday Update : देश के कई राज्यों में सर्दियां बढ़ने के साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से बड़ा ऐलान कर दिया गया है. विभाग ने स्कूलों में एक दो दिन नहीं बल्कि 15 जनवरी तक की छुट्टियों का निर्देश जारी किया है।
School Holiday: स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल सर्दियों में सुबह जल्दी उठना बच्चों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से सर्दियां बढ़ने के साथ ही स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया जाता है. ऐसा ही ऐलान अब राजधानी दिल्ली में भी किया गया है. यहां पर सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।
चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में 23 दिसम्बर को सरकारी अवकाश घोषित, देखें सरकारी अवकाश तालिका
कब तक बंद रहेंगे स्कूल
राजधानी दिल्ली में शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टियों के ऐलान के साथ ही ये भी साफ कर दिया गया है कि यहां स्कूलों को छुट्टी कब तक रहेगी. विभाग के नोटिस के मुताबिक अब स्कूल सीधे 15 जनवरी के बाद ही खुलेंगे।
विंटर वेकेशन में भी लगेंगी क्लास
दरअसल शिक्षा विभाग की ओर से टीचर्स को सर्दियों की छुट्टियों में कक्षा 9वीं से 11वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए इंग्लिश, साइंस और मैथ्स हर दिन पढ़ाने का निर्देश दिया गया है. वहीं 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के रिवीजन प्री बोर्ड क्वेश्चन पेपर सॉल्व और अभ्यास करने पर ध्यान देने की हिदायत भी दी गई है ।
ये भी पढ़ें 👉 अवकाश लिस्ट : साल 2025 के लिए जारी हो गई सार्वजनिक अवकाशों की सूची, जानें कितने दिन रहेंगी छुट्टियां
अब तक इन राज्यों में छुट्टी का ऐलान
बता दे कि अब तक मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, छ्त्तीसगढ़ से लेकर उत्तराखं तक इन राज्यों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. क्रिसमस और न्यू ईयर पर इन राज्यों में छुट्टियां दे दी गई हैं. जबकि हरियाणा, राजस्थान, बिहार और झारखंड में फिलहाल स्कूल हॉलीडे का ऐलान नहीं किया गया है।