Primary Ka Master

सर्प दंश से महिला शिक्षामित्र की मौत

गुरु जी एमडीएम के लिए खरीद सकेंगे बर्तन
Written by Ravi Singh

सर्प दंश से महिला शिक्षामित्र की मौत

सुल्तानपुर-विकासखण्ड कादीपुर के प्राथमिक विद्यालय गौरा बीबीपुर में कार्यरत शिक्षामित्र नीलिमा दुबे को दिनांक 06/08/2024 की सुबह घरेलू कार्य करते समय एक जहरीले सांप ने काट लिया | जिस पर आनन फानन में परिवार वाले उपचार हेतु जिला अस्पताल सुल्तानपुर लेकर पहुंचे,तब-तक जहर पूरे शरीर में फैल चुका था | उपचार के दौरान ही शिक्षामित्र की मृत्यु हो गई जिसकी दुखद सूचना प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ कादीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष करुणा शंकर पाण्डेय द्वारा उपलब्ध कराई गई | इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम शिक्षामित्र व पदाधिकारी जिले पर एकत्र हो गए |

गुरु जी एमडीएम के लिए खरीद सकेंगे बर्तन

मृत शिक्षामित्र अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गई है | इस दुखद घटना की जानकारी होते ही शिक्षक,शिक्षामित्र अनुदेशक व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने दुख व्यक्त किया है | ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे तथा परिवार को दुख सहने की शक्ति दे |इस मौके पर वृजेश पाण्डेय जिला अध्यक्ष, पवन कुमार जिला महामंत्री,संपूर्णानंद पाण्डेय,जिला संरक्षक विजयधर मिश्र मंडल अध्यक्ष अयोध्या, रामप्रसाद मिश्र जिला कोषाध्यक्ष,प्रमोद कुमार दुबे जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,संत रामपाल, प्रेमनाथ,राजेंद्र मिश्रा, रामावतार वर्मा,धनंजय यादव,उदय प्रताप पांडेय, धर्मेंद्र शुक्ला,रीता दुबे, राजदेव यादव,प्रांजलि श्रीवास्तव सहित कादीपुर के दर्जनों शिक्षामित्र उपस्थित रहे | इस दुखद घटना की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अवधेश कुमार तिवारी द्वारा दिया गया |

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join