Basic Shiksha News

सरकार के रुख पर टिकी शिक्षकों की उम्मीदें…नौकरी की सता रही चिंता

69000 Shikshak Bharti News
Written by Ravi Singh

सरकार के रुख पर टिकी शिक्षकों की उम्मीदें…नौकरी की सता रही चिंता

शाहजहांपुर: हाईकोर्ट HC के आदेश के बाद 69 हजार भर्ती में चयनित शिक्षकों teacher में खलबली है, लेकिन सरकार के रुख पर उनके भरोसे की दीवार टिकी हुई है। शिक्षकों teacher को उम्मीद है कि उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा।जिले में 1448 सीटों पर शिक्षकों teacher की भर्ती हुई थी। इसमें अनारक्षित, ओबीसी, एससी-एसटी सहित अन्य वर्गों के शिक्षकों teacher को शामिल किया गया था। इ

नमें तमाम शिक्षकों का चयन साल 2019 की सहायक अध्यापक AT भर्ती के तहत हुआ था। इसके बाद से शिक्षक अलग-अलग स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं। हाल ही में हाईकोर्ट HC ने काफी समय से चल रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण मामले में नई सिरे से सूची जारी करने का आदेश दिया है।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join