संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक आयोजित
बाबागंज, बहराइच। विकास क्षेत्र नवाबगंज अंतर्गत कार्यरत संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक संकुल संसाधन केंद्रों पर आयोजित की गई। नोडल संकुल शिक्षकों के निर्देशन में आयोजित इस बैठक में राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त दिशा निदेर्शों के क्रम में परस्पर संवाद स्थापित किया गया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा पाठ योजना तथा विभिन्न विषयों पर आधारित टीएलएम व मॉडलों का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
बैठक में संदर्शिका आधारित शिक्षण की प्रभावी नीतियों, कक्षा 1,2 व 3 के शत- प्रतिशत बच्चों के नियमित आकलन, दीक्षा एप व स्कैनर के उपयोग, शिक्षण कार्य के दौरान टीएलएम व गणित विज्ञान किट के नियमित प्रयोग पर चर्चा की गई। बैठक में विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना तथा इंस्पायर अवार्ड योजना का लाभ दिलाने के लिए निर्धारित समयावधि में अधिक से अधिक बच्चों के आंनलाइन आवेदन की रणनीतियों पर चर्चा की गई।
इस मौके पर करुणा कृष्ण श्रीवास्तव, वैभव सिंह, विनोद गिरि, सत्यभानु, कैलाश नाथ वर्मा,सर्वेश पाठक, आनंद आर्य, अनिल वर्मा, अजय मिश्रा, विनय कुमार सिंह, राजीव सिंह, उमाकांत द्विवेदी, विवेकानंद पाठक, जब्बर अली, धर्मेंद्र पाल आदि उपस्थिति रहे।
Leave a Comment