Primary Ka Master

समायोजन की गणना में शिक्षामित्रों की अनदेखी, पात्रता रखने वाले शिक्षकों की तैयार कराई जा चुकी है सूची,पढिए सूचना

Picsart 24 09 21 11 38 59 168
Written by Ravi Singh

समायोजन की गणना में शिक्षामित्रों की अनदेखी, पात्रता रखने वाले शिक्षकों की तैयार कराई जा चुकी है सूची,पढिए सूचना

परिषदीय स्कूल के शिक्षकों teacher के समायोजन में बेल्हा के शिक्षामित्रों shikshamitro को किनारे कर दिया गया. जबकि छात्र और शिक्षक का अनुपात निर्धारित करने के लिए शिक्षामित्रों shikshamitro को शामिल करने का निर्देश शासन से दिया गया था।

Picsart 24 09 21 11 38 59 168

यही नहीं शासन के इस आदेश के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों ने विरोध भी जाहिर किया था.

 

शासन के आदेश पर जिले के परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षकों teacher के समायोजन की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA के कार्यालय से समायोजित किए जाने की पात्रता रखने वाले शिक्षकों teacher की सूची तैयार कराई जा चुकी है.इस सूची में जिले के 600 से अधिक शिक्षकों teacher को शामिल किया गया है. समायोजित किए जाने वाले शिक्षकों की सूची सार्वजनिक कर बेसिक शिक्षा विभाग vibhag की ओर से आपत्ति मांगी गई है. सूची सार्वजनिक किए जाने के बाद से इस पर तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं. कारण बेसिक शिक्षा विभाग vibhag की ओर से स्कूलों में छात्र और शिक्षक अनुपात तय करने के लिए शासन के आदेश को दरकिनार कर शिक्षामित्रों को गणना में शामिल नहीं किया गया।

जबकि 16 को जारी इसी शासनादेश के विरोध में 21 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रांतीय पदाधिकारियों की ओर से प्रदेश सरकार government के राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा विभाग को ज्ञापन दिया गया था. इसमें उच्चतम न्यायालय के 2017 में शिक्षामित्रों shikshamitro की नियुक्ति को लेकर दिए गए आदेश का हवाला देते हुए साफ कहा गया था कि समायोजन में विद्यालय vidyalay में कार्यरत शिक्षकों की गणना में शिक्षामित्रों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए।

समाप्त हो चुकी है आपत्ति दर्ज कराने की तिथि

परिषदीय स्कूल में तैनात समायोजित किए जाने वाले शिक्षकों teacher की जो सूची बेसिक शिक्षा विभाग vibhag की ओर से तैयार की गई है उस पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तिथि दो सितम्बर थी. तीन और चार सितम्बर को आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. निस्तारण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है।

परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षकों teacher के समायोजन samayojan की गणना में शिक्षामित्र और अनुदेशक शामिल नहीं किए जा सकते. तैयार की गई सूची में शासनादेश और पारदर्शिता का पूरा खयाल रखा गया है.

 

– भूपेन्द्र सिंह, बीएसए BSA

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join