Sarkari yojana

Ration Card 2024 : राशन कार्ड पर कितने दिनों में चढ़ जाता है नए सदस्य का नाम, यहां जानें आपके काम की जरूरी बात

Ration Card Update
Written by Ravi Singh

Ration Card 2024 : राशन कार्ड पर कितने दिनों में चढ़ जाता है नए सदस्य का नाम, यहां जानें आपके काम की जरूरी बात

 

Ration Card 2024 : भारत में राशन कार्ड Ration card एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट document का दर्जा प्राप्त है। राशन कार्ड सिर्फ सरकार government द्वारा मुहैया कराए जाने वाले सस्ते राशन Ration का ही जरिया नहीं है बल्कि ये पहचान का भी एक प्रमाण है।

Ration Card Update

Ration Card Update

केंद्र सरकार government देश के गरीब लोगों के लिए राशन कार्ड Ration card जारी करती हैं, जिन्हें बेहद कम दामों पर राशन दिया जाता है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जोड़ा जा सकता है नए सदस्य का नाम

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम 

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जोड़ा जा सकता है। इसके लिए नए सदस्यों के कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स document की जरूरत होती है। अगर परिवार में कोई बच्चा पैदा हुआ है तो उसके जन्म प्रमाणपत्र की जरूरत होगी और शादी की स्थिति में मैरिज सर्टिफिकेट certificate लगाना होगा। इसके साथ ही ऐप्लिकेशन Application के साथ एक शपथ पत्र, आधार कार्ड और फोटो भी लगाना होगा।

नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए भरना होगा फॉर्म 3

राशन कार्ड Ration card में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 3 भरना होता है। इस फॉर्म को खाद्य विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। फॉर्म भरकर सभी दस्तावेज document लगाकर इसे डायरेक्ट खाद्य विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी फॉर्म अपलोड upload करा सकते हैं।

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ने में कितना समय लगेगा

राशन कार्ड ration card में नए सदस्य के नाम जोड़ने के लिए जमा किए गए ऐप्लिकेशन और सभी दस्तावेजों document की जांच की जाएगी और वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद राशन कार्ड Ration card में नए सदस्य का नाम जोड़ दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में 15 से 30 दिनों का समय लग सकता है।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join