Sarkari yojana

Ration Card 2024 : राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर! पोर्टेबिलिटी योजना के तहत देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं राशन

Ration Card 2024
Written by Ravi Singh

Ration Card 2024 : राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर! पोर्टेबिलिटी योजना के तहत देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं राशन

Ration Card 2024 : एक देश एक राशन कार्ड योजना के तहत अब राशन कार्ड धारक देश में कहीं भी जाकर अपना राशन ले सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में ही लगभग 9545 गैर-प्रदेशों के कार्डधारक इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना के तहत कार्डधारकों को किसी भी कोटे की दुकान पर अपना अंगूठा लगाकर निशुल्क अनाज मिल सकता है।

Ration Card 2024

Ration Card 2024

एक देश एक राशन कार्ड के तहत पोर्टेबिलिटी योजना जनमानस के लिए कल्याणकारी बन रही है। योजना की ही सफलता है कि आज गैर प्रदेशों के लगभग 9545 कार्डधारक जनपद मीरजापुर में अनाज ले रहे हैं, तो वहीं लगभग छह हजार लोग गैर प्रदेशों में रहकर रोजगार के साथ ही अनाज प्राप्त कर रहे हैं।

घर से बाहर जाने के बाद अनाज के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ रहा है। यह सब कुछ आपूर्ति विभाग में सरकार की ओर से संचालित राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी योजना के तहत संभव हो पा रहा है।

एक देश एक राशन कार्ड योजना के लागू होने के पूर्व लोगों को गैर प्रांत जाने अथवा गैर प्रांत से आने पर अपने राशन कार्ड को स्थानांतरण कराना पड़ता था। इसके लिए कार्डधारकों को आपूर्ति विभाग का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब केवल अंगूठा लगाकर उसी माह से निश्शुल्क अनाज प्राप्त कर सकते हैं।

4,54,532 राशन कार्डधारकों को मिल रहा निश्शुल्क अनाज

डीएसओ संजय प्रसाद बरनवाल के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जनपद में 4,54,532 राशन कार्डधारक हैं। इन पर कुल 19,20,411 यूनिटधारकों को राशन का वितरण किया जाता है। इसमें से 69665 अंत्योदय कार्डधारक है तो 3,84,867 पात्र गृहस्थी कार्डधारक हैं। इसमें से अंत्योदय कार्डधारक को 35 किग्रा अनाज और पात्र गृहस्थी से संबद्ध कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किग्रा निश्शुल्क अनाज ई वेईंग लिंक ई पास मशीन से वितरित होता है।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join