पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया यूपी सरकार से प्राथमिक विद्यालय के विलय को लेकर खड़े किए सवाल

By Ravi Singh

Published on:

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया यूपी सरकार से प्राथमिक विद्यालय के विलय को लेकर खड़े किए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया यूपी सरकार से प्राथमिक विद्यालय के विलय को लेकर खड़े किए सवाल

1. यूपी सरकार द्वारा 50 से कम छात्रों वाले बदहाल 27,764 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जरूरी सुधार करके उन्हें बेहतर बनाने के उपाय करने के बजाय उनको बंद करके उनका दूसरे स्कूलों में विलय करने का फैसला उचित नहीं। ऐसे में गरीब बच्चे आखिर कहाँ और कैसे पढ़ेंगे? 1/3

1001292850

2. यूपी व देश के अधिकतर राज्यों में खासकर प्राइमरी व सेकण्डरी शिक्षा का बहुत ही बुरा हाल है जिस कारण गरीब परिवार के करोड़ों बच्चे अच्छी शिक्षा तो दूर सही शिक्षा से भी लगातार वंचित हैं। ओडिसा सरकार द्वारा कम छात्रों वाले स्कूलों को बंद करने का भी फैसला अनुचित। 2/3

3. सरकारों की इसी प्रकार की गरीब व जनविरोधी नीतियों का परिणाम है कि लोग प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने को मजबूर हो रहे हैं, जैसाकि सर्वे से स्पष्ट है, किन्तु सरकार द्वारा शिक्षा पर समुचित धन व ध्यान देकर इनमें जरूरी सुधार करने के बजाय इनको बंद करना ठीक नहीं।

 

Leave a Comment